Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर अरबन बैंक अध्यक्ष बने प्रदीप जोशी, निर्विरोध चयन

Pradeep Joshi elected chairman of Sikar Urban Cooperative Bank

सीकर, सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल चुनाव में डॉ. प्रदीप जोशी एडवोकेट को अध्यक्ष और सांवरमल सैनी को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया।

बैंक निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन आने के कारण, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

कार्यभार संभालते ही दिया भरोसा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जोशी ने बुधवार को मध्यान्ह पश्चात कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा,

बैंक जमाकर्ताओं को उनकी जमा पूंजी का भुगतान दिलवाना मेरी प्राथमिकता है। सभी शेयरधारकों और ग्राहकों के सहयोग से बैंक को फिर से पटरी पर लाया जाएगा।

मौजूद रहे कई प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर सहकार विभाग के अधिकारी विनोद रोयल, उपाध्यक्ष सांवरमल सैनी, संचालक सदस्य सुभाष बहड़, आलोक शर्मा, मालचंद मोदी, ईश्वर लाल सैनी, सलीमुद्दीन, सुभाष चंद्र दानोदिया, श्रवण मीणा, रोहित सैनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताराचंद पूनिया सहित कई जमाकर्ता और शेयरधारक उपस्थित रहे।

आगे की राह

अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि नया नेतृत्व बैंक की आर्थिक स्थिति को सुधारने और ग्राहकों का विश्वास बहाल करने के लिए क्या कदम उठाता है।