सीकर (खाटूश्यामजी)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा मंगलवार को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचीं और बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने देश में सुख-शांति और कल्याण की मंगल कामना की।
श्रद्धा से ओतप्रोत दर्शन
प्रीति जिंटा का यह आध्यात्मिक दौरा बेहद श्रद्धा और आस्था से भरा रहा। उन्होंने पिंक सूट पहन रखा था और पूरी भक्ति भावना के साथ बाबा श्याम के सामने नतमस्तक हुईं। उनके दर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सम्मान
श्रीश्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में पूजा-अर्चना और दर्शन की विधि संपन्न हुई। दर्शन के बाद कमेटी कार्यालय में उनका श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और चांदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
फैंस में उत्साह
प्रीति जिंटा के इस आध्यात्मिक दौरे को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर उनके दर्शन की झलकियां जमकर शेयर की जा रही हैं। यूज़र्स इसे “डिंपल गर्ल की भक्ति” कहकर सराह रहे हैं।