Posted inSikar News (सीकर समाचार)

गणेश्वर में शहीद प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे प्रेम सिंह बाजौर

Prem Singh Bajaur to attend hospital event in Khandela town

सीकर, 5 मई। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 6 मई 2025 को गणेश्वर, नीमकाथाना और हांसपुर (श्रीमाधोपुर) के दौरे पर रहेंगे।

दौरे का विस्तृत कार्यक्रम:

प्रातः 10:15 बजे – नीमकाथाना से प्रस्थान

प्रातः 10:30 बजे – गणेश्वर पहुंचकर

अमर शहीद मुकेश सिंह तंवर एवं बलवीर सिंह तंवर की प्रतिमा का अनावरण

दोपहर 1:00 बजे – गणेश्वर से प्रस्थान

दोपहर 1:15 बजे – बाजौर हाउस, नीमकाथाना में आगमन

अपराह्न 3:30 बजे तक

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई

सायं 4:15 बजे – हांसपुर (श्रीमाधोपुर) पहुंचकर

अमर शहीद सूबेदार तपसी राम मिठारवाल की प्रतिमा का अनावरण

सायं 6:00 बजे – हांसपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान


निजी सहायक असलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के सम्मान और जनसुनवाई के जरिए जनता की समस्याओं का समाधान है।