Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रेम सिंह बाजौर 26–28 नवंबर तक सीकर दौरे पर, जनसुनवाई भी करेंगे

Prem Singh Bajaur begins three-day tour of Sikar district

सीकर राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 26 से 28 नवंबर 2025 तक सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे।
दौरे के दौरान वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, जनसुनवाई और समारोहों में शामिल होंगे।


पहला दिन — 26 नवंबर (बुधवार)

निजी सहायक असलम खान के अनुसार, बाजौर 26 नवंबर को झुंझुनूं से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान कर
दोपहर 2:15 बजे कुशलपुरा, मावंडा खुर्द और नीमकाथाना पहुँचेंगे।

यहां वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद वे 3 बजे से 6 बजे तक भाजपा कार्यालय, बाजौर हाउस, नीमकाथाना में जन–सुनवाई करेंगे।
रात्रि विश्राम भी नीमकाथाना में होगा।


दूसरा दिन — 27 नवंबर (गुरुवार)

बाजौर 27 नवंबर को सुबह 10:30 बजे नीमकाथाना से प्रस्थान करेंगे और 11:15 बजे प्रीतमपुरी पहुंचेंगे।
यहां वे पूर्व सदस्य स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे नीमकाथाना लौटकर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सायं 6 बजे नीमकाथाना से मलकेड़ा के लिए प्रस्थान कर 7:30 बजे पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।


तीसरा दिन — 28 नवंबर (शुक्रवार)

28 नवंबर को बाजौर दोपहर 1 बजे मलखेड से रवाना होकर 2 बजे लोसल पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद 2:15 बजे लोसल से बेरी, पिलानी, झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे
डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे।

शाम 5:15 बजे बेरी से निकलकर 7 बजे मलकेड़ा लौटेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।