सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 6 नवम्बर 2025, गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
तीन पंचायतों की मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा
कलेक्टर ने बताया कि पिपराली की ग्राम पंचायत सिंहासन, नीमकाथाना की मावंडा खुर्द और दांतारामगढ़ की खाचरियावास पंचायत में मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।
इन पंचायतों में विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनसुनवाई की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा सीधा समाधान
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि इस जनसुनवाई का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर प्रशासन को जनता से जोड़ना और समस्याओं का तत्काल समाधान करना है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित पंचायतों में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनें।