Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रभारी सचिव डोगरा ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

Aarti Dogra chairs review meeting on welfare schemes in Sikar

सीकर, जिले की प्रभारी सचिव एवं डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा की अध्यक्षता में शनिवार को सक्रिट हाउस, सीकर में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया।

जर्जर विद्यालयों और आंगनबाड़ियों पर विशेष निर्देश

प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि जिले की जर्जर स्कूलों एवं जलभराव वाली आंगनबाड़ियों को चिन्हित कर वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

हरियालो राजस्थान और जल संरक्षण में सीकर आगे

उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। एडीएम रतन कुमार ने बताया कि सीकर जिले को 21 लाख पौधों का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 12 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, और सीकर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में सीकर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। इसके अंतर्गत जल स्रोतों की सफाई व मरम्मत कार्य व्यापक रूप से किए गए।

खाटूश्याम जी कॉरिडोर पर तेजी

प्रभारी सचिव ने 87 करोड़ रुपये की लागत वाले खाटूश्यामजी कॉरिडोर के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से आस्था और पर्यटन दोनों को मजबूती मिलेगी।

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, पीएम स्वनिधि, नमो ड्रोन दीदी, पीएम विश्वकर्मा, राजीविका जैसी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को अधिकतम लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में एडीएम शहर भावना शर्मा, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।