सीकर, बरसात का मौसम नज़दीक आते ही सीकर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) रतन कुमार ने शुक्रवार को शहर के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवलगढ़ पुलिया पंप हाउस, जगमालपुरा जोहड़ी, राधाकिशनपुरा अंडरपास, 4.5 एमएलडी एसटीपी, शिव कॉलोनी और नानी बीड़ जैसे संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
- सभी पंप्स को पूरी क्षमता से चालू रखें।
- नालों की तत्काल सफाई करवाई जाए।
- खुले नालों को सुरक्षित तरीके से ढका जाए।
एडीएम रतन कुमार ने कहा,
“बरसात पूर्व तैयारियों के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद पूरी तरह सजग हैं। हर स्तर पर त्वरित समाधान किया जा रहा है।”
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता प्रतिभा चौधरी, सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, पीडब्ल्यूडी के राजेंद्र और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार भी मौजूद थे।