Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में वर्षा जल संचयन पहल, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

Sikar rainwater conservation drive launched by Roopa Foundation

सीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अंतर्गत सीकर जिले में वर्षा जल संचयन की विशेष पहल की गई। रूपा फाउंडेशन, कोलकातासोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सीकर के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत टाटनावां के खेताना जोहड़ में इस अभियान की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि कलेक्टर व विधायक
जिले के कलेक्टर मुकुल शर्मा और धोद विधायक गोरधन वर्मा ने वर्षा जल संचयन रिचार्ज बोरवेल का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया।

रूपा फाउंडेशन की भूमिका
रूपा फाउंडेशन के सुरेश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को अपनी जन्मभूमि में जल संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। सुरेश अग्रवाल ने कहा:

“जल को बचाया जा सकता है, बनाया नहीं जा सकता। इस परियोजना से गांव-गांव में भूजल स्तर बढ़ेगा और पीने योग्य पानी की समस्या हल होगी।”

अभियान की विशेषताएं
सीकर जिले के गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। सी ए सुनील मोर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांवों में रिचार्ज बोरवेल का निर्माण शुरू हो चुका है।

कलेक्टर का संदेश
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा:

“रूपा फाउंडेशन और सोभासरिया ग्रुप का प्रयास सराहनीय है। गांव-गांव में जल संचयन से कृषि और पीने योग्य पानी की समस्या दूर होगी।”
कलेक्टर ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम के अन्य पहलू
इस मौके पर धोद तहसीलदार नारायण राम दईया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण भी हुआ।

उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, विधायक गोरधन वर्मा, तहसीलदार नारायण राम दईया, सी ए सुनील मोर, प्रदीप शर्मा, धोद सरपंच राकेश, ग्राम सेवक, विभागीय अधिकारी, भूजल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम शेरावत सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।