सुबह-सुबह मौसम ने ली करवट
फतेहपुर, लगातार तीन दिन की बारिश के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा, लेकिन बुधवार सुबह होते ही मौसम ने करवट ली और करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
निचले इलाकों में जलभराव
तेज बारिश के चलते अंबेडकर नगर, पुराने सिनेमा हॉल, मंडावा रोड, बस स्टैंड, साइ बाजार, नवलगढ़ अंडरपास और मंडावा अंडरपास सहित शहर के एक दर्जन इलाकों में पानी जमा हो गया। कई जगहों पर कई फीट पानी भरने से लोगों को रास्ता बदलकर गुजरना पड़ा।
राहगीरों को परेशानियां
बारिश से सड़कों पर जलभराव होने के कारण आवागमन बाधित हुआ। खासकर अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
किसानों के लिए वरदान
लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश से जहां कस्बेवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं किसानों के लिए यह बारिश अमृत समान साबित हो रही है। खेतों में पर्याप्त नमी मिलने से खरीफ फसलों को फायदा होगा।