खेल डिग्रीधारी व राष्ट्रीय पदक विजेता युवा कर सकेंगे आवेदन
13 साल बाद खेल परिषद में कोच की सीधी भर्ती
सीकर, राजस्थान खेल परिषद द्वारा 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद राज्य में कोच पदों पर भर्ती की जा रही है। कुल 140 पदों पर यह नियुक्ति होगी, जो खेल जगत से जुड़े युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है।
एथलेटिक्स के लिए सर्वाधिक 18 पद
इन 140 पदों में सबसे अधिक 18 पद एथलेटिक्स कोच के हैं। इसके अलावा अन्य खेलों के लिए भी योग्य उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।
पात्रता: डिग्रीधारी या राष्ट्रीय पदक विजेता
राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि निम्नलिखित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे:
- SAI, पटियाला या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से खेल में डिग्रीधारी
- स्नातक व सीनियर राष्ट्रीय पदक विजेता
उम्र सीमा: 18 से 40 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन (जल्द अधिसूचना जारी होगी)
चयन प्रक्रिया: मेरिट + स्किल + फिजिकल टेस्ट
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
- मेरिट (100 अंक)
- खेल उपलब्धियों पर आधारित अंक (50 अंक)
- स्किल और फिटनेस टेस्ट (100 अंक)
कुल मिलाकर 250 अंकों की प्रक्रिया के बाद योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति दी जाएगी।
अधिकारियों ने क्या कहा?
राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सचिव, खेल परिषद ने कहा:
“यह भर्ती राजस्थान के खेल ढांचे को मजबूत करेगी। प्रतिभाशाली कोचों को आगे लाने का यह बेहतरीन अवसर है।”
कहां और कब करें आवेदन?
- आवेदन की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी
- इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान खेल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें