Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला अधिवेशन त्रिवेणी धाम में 26-27 सितंबर

Teachers district conference at Triveni Dham Sikar on 26-27 September

अजीतगढ़, विमल इंदौरिया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय (नीमकाथाना क्षेत्र) का जिला शैक्षिक अधिवेशन सत्र 2025-26 आगामी 26 और 27 सितंबर को त्रिवेणी धाम स्थित श्री धन्ना भगत जाट धर्मशाला में आयोजित होगा।

मुख्य कार्यक्रम और अतिथि

संयोजक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल और संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सहाय गुर्जर ने बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास जी महाराज करेंगे।

मुख्य अतिथि होंगे नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक प्रीतम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

चर्चा के मुद्दे

दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
विशेष रूप से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियां और शिक्षक की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी।

सहभागिता और तैयारियां

संघ के ब्लॉक मंत्री गोपाल राम यादव ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र के सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टोलियां बनाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।

सम्मेलन के सहसंयोजक रामकरण यादव, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल खर्रा, गोकुल कुमार जांगिड़, शंकर लाल यादव, विजय कुमार पारीक और हेमंत कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक शिक्षकों से इस अधिवेशन में शामिल होने की अपील की है।