Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थानी फिल्म अभिनेता शिरीष कुमार व सुरेश मीणा ने खाटूश्याम मंदिर में नवाया शीश

Rajasthani actors Shirish Kumar and Suresh Meena at Khatushyam temple

खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी महोत्सव

सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर देशभर से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मशहूर फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं

इस मौके पर राजस्थानी फिल्मों के चर्चित अभिनेता और निर्माता-निर्देशक शिरीष कुमार तथा सामाजिक सरोकारों में सक्रिय अभिनेता सुरेश मीणा किशोरपुरा भी पहुंचे। दोनों ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया और देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

शिरीष कुमार का फिल्मी सफर

गौरतलब है कि शिरीष कुमार को राजस्थानी फिल्मों का भीष्म कहा जाता है। उन्होंने सुपातर बिननी, रामू चनना, लाडो मरुधरा की शान, गुरुकुल, बीरो भांत भरण न आयो, आवरी माता, ओजी र दीवाना, लाडलो, कन्हैया प्रीत न जान, रीत बिकाऊ, टोरडो, पीसो सको बाप, बाबो भांत भरियो, गुर्जरी को जैसी सैकड़ों राजस्थानी व हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है।

बतौर निर्माता-निर्देशक उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और सरकार द्वारा कई बार बेस्ट फिल्म अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके हैं। फिलहाल वे अपनी नई फिल्मों के निर्माण की तैयारी में जुटे हैं।

सुरेश मीणा की पहचान

वहीं सुरेश मीणा किशोरपुरा अपनी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सक्रियता और अभिनय के कारण लोकप्रिय हैं। उन्होंने भी बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर जनकल्याण और भाईचारे की कामना की।