Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राकेश लाटा दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए

सीकर। शेखावाटी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि सीकर जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सेमिनार में सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में लर्निंग लैंग्वेज फाउंडेशन एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। 🎓 शिक्षा क्षेत्र में योगदान को मिली राष्ट्रीय पहचान राकेश कुमार लाटा को यह सम्मान सीकर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित टीचिंग-लर्निंग सर्वे प्रोग्राम में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए दिया गया। 👩‍💼👨‍💼 देश के शीर्ष शिक्षा अधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में— भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार संयुक्त शिक्षा सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी टाटा ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक डॉ. धीर जिंगनार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 🌍 10 राज्यों के शिक्षाविद हुए शामिल राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में राजस्थान सहित देश के 10 प्रांतों से शिक्षाविद, शिक्षा अधिकारी और शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस, विक्रमशीला, ईआई फाउंडेशन, माधी ट्रस्ट सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी— अमरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह और नीरज कुमार मौजूद रहे। 🏆 सीकर के लिए गौरव का क्षण राकेश कुमार लाटा को मिला यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान है, बल्कि सीकर जिले की शिक्षा व्यवस्था की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी है।

लर्निंग लैंग्वेज फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट ने किया सम्मानित

सीकर शेखावाटी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि सीकर जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सेमिनार में सम्मानित किया गया।

यह सम्मान इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में लर्निंग लैंग्वेज फाउंडेशन एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।


शिक्षा क्षेत्र में योगदान को मिली राष्ट्रीय पहचान

राकेश कुमार लाटा को यह सम्मान सीकर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित टीचिंग-लर्निंग सर्वे प्रोग्राम में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए दिया गया।


देश के शीर्ष शिक्षा अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में—

  • भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार
  • संयुक्त शिक्षा सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी
  • टाटा ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक डॉ. धीर जिंगनार

विशेष रूप से उपस्थित रहे।


10 राज्यों के शिक्षाविद हुए शामिल

राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में राजस्थान सहित देश के 10 प्रांतों से शिक्षाविद, शिक्षा अधिकारी और शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम में सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस, विक्रमशीला, ईआई फाउंडेशन, माधी ट्रस्ट सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी—
अमरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह और नीरज कुमार मौजूद रहे।


सीकर के लिए गौरव का क्षण

राकेश कुमार लाटा को मिला यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान है, बल्कि सीकर जिले की शिक्षा व्यवस्था की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी है।