सीकर,सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी धाम में रविवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। केन्द्रीय युवा मामलात एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से बाबा श्याम के दरबार में पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर देश में सुख-समृद्धि व जनकल्याण की प्रार्थना की।
बाबा श्याम के दरबार में गूंजे जयकारे
राज्यमंत्री खड़से के दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ‘श्याम नाम के जयकारे’ से पूरा परिसर गूंज उठा। भक्तों ने राज्यमंत्री के साथ दर्शन किए और बाबा श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मंदिर कमेटी ने किया स्वागत
श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुलिस प्रशासन रहा सतर्क, व्यवस्था की सराहना
राज्यमंत्री के खाटू धाम आगमन पर डीवाईएसपी संजय बोथरा, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे और सदर थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव सहित पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभाली। दर्शन के बाद रक्षा खड़से ने मंदिर परिसर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि “खाटू धाम की पवित्र ऊर्जा मन को शांति और प्रेरणा देती है।”