Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – दुष्कर्म पीड़िता को मिला त्वरित राहत आवेदन

Sikar district transfers compensation to minor victim's account

सीकर, गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म के गंभीर मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर की सचिव शालिनी गोयल ने श्री कल्याण चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता की स्थिति की जानकारी ली।

अस्पताल में ली स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी

दुष्कर्म की यह मर्मांतक घटना 10 वर्षीय बच्ची के साथ घटित हुई थी।
सचिव शालिनी गोयल ने गुरुवार को अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से इलाज की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने पीड़िता को सभी आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मौके पर ही लिया गया प्रतिकर आवेदन

सचिव ने पीड़िता के माता-पिता से पीड़ित प्रतिकर स्कीम (संशोधित) 2023 के तहत अंतरिम राहत के लिए आवेदन भी मौके पर ही प्राप्त किया।
इस योजना के अंतर्गत पीड़िता को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

हमारी प्राथमिकता है कि पीड़िता को हर संभव सहायता मिले,” — शालिनी गोयल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण