गांव पहुंचे नव चयनित RAS अधिकारी
फतेहपुर उपखंड के ग्राम जलालसर के निवासी संदीप कुमार ढाका का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 550वीं रैंक से चयन हुआ है।
शनिवार रात्रि को जब वे पहली बार अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।
गांववासियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
गांव के बुजुर्गों, युवाओं और परिवारजनों ने मिलकर ढाका का फूल-मालाओं और आतिशबाज़ी के साथ अभिनंदन किया।
कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
युवाओं को दी प्रेरणा और परीक्षा तैयारी के टिप्स
सम्मान समारोह में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ जलालसर ने कहा कि संदीप जैसे युवाओं से प्रेरणा लेकर गांव के और युवा भी प्रशासनिक सेवाओं की दिशा में आगे बढ़ें।
इस मौके पर संदीप ढाका ने अपनी सफलता की यात्रा साझा की और उपस्थित युवाओं को RAS परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए।
समारोह में सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद
कार्यक्रम में सूबेदार रूस्तम अली, भगीरथ ढाका, गोविंद ढाका, मनवर अली सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभी ने संदीप की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें गांव का गौरव बताया
संदीप बोले — “मेरी सफलता गांव की प्रेरणा से संभव हुई”
संदीप ढाका ने कहा —
“मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गांव की उस प्रेरणा को देता हूं जिसने मुझे कभी हार मानने नहीं दी। अब मेरा प्रयास रहेगा कि प्रशासनिक सेवा के माध्यम से समाज के लिए काम कर सकूं।”
स्थानीय प्रभाव
जलालसर गांव के इस सम्मान समारोह ने शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं में ग्रामीण युवाओं की दिलचस्पी को और बढ़ाया है।
स्थानीय लोग अब इसे “गांव की नई प्रेरणा कहानी” के रूप में देख रहे हैं।