सीकर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर ने राशन कार्ड धारकों के लिए राहतभरी व्यवस्था लागू की है।
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के नाम ई-केवाईसी (e-KYC) न होने के कारण राशन कार्ड से हटा दिए गए थे, वे अब 15 दिन के भीतर आधार सीडिंग करवाकर अपने राशन कार्ड को फिर से सक्रिय करा सकते हैं।
यह प्रक्रिया उचित मूल्य दुकानदारों या जिला रसद कार्यालय में की जा सकती है। आधार सीडिंग के बाद 15 दिनों में ई-केवाईसी अनिवार्य है, अन्यथा नाम फिर से हटा दिए जाएंगे।
31 अगस्त 2025 तक सुविधा
विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 31 अगस्त 2025 तक राशन डीलर की POS मशीन के जरिए आधार सीडिंग की सुविधा दी है।
इससे उपभोक्ताओं को रसद कार्यालय या ई-मित्र केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
एलपीजी आईडी मैपिंग में भी राहत
अब एलपीजी आईडी मैपिंग के लिए परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी नहीं होगी।
एक सदस्य की ई-केवाईसी से भी एलपीजी सीडिंग हो जाएगी, जिससे सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
आमजन को होगा सीधा फायदा
इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और एलपीजी आईडी मैपिंग जैसे कार्य नजदीकी डीलर के पास ही पूरे करने की सुविधा मिलेगी।
इससे समय और यात्रा खर्च दोनों की बचत होगी।