Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नीमकाथाना की सिरोही पंचायत में होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित

District Collector postpones Ratri Chaupal in Sirohi village Neemkathana

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि 12 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत सिरोही (पंचायत समिति नीमकाथाना) में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर यह निर्णय स्थानीय परिस्थितियों और कार्यभार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रात्रि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान और जनसुनवाई करना होता है। लेकिन इस बार का आयोजन अब आगे की सूचना तक टाल दिया गया है।