Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: झुंझुनूं गैंगवार: रविंद्र कटेवा को पुलिस रिमांड

Jhunjhunu Sikar gangwar accused presented in police custody court

सीकर, झुंझुनूं के गोठड़ा थाना इलाके में 12 दिसंबर को हुई गैंगवार के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और उसके दो साथी, शुभकरण और पंकज, को आज सीकर कोर्ट में पेश किया गया।

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट पेशी
पेशी के दौरान दादिया थाना पुलिस, आरएसी टीम और कोतवाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। तीनों आरोपी सिर झुकाकर कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने सभी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस की आगामी जांच
दादिया थाना के SHO बुद्धिप्रसाद ने बताया कि अब पुलिस आरोपियों से उनकी अवैध संपत्ति, गैंग से जुड़े अन्य लोगों और अपराध संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी।

गैंगवार का पीछे का मामला
पुलिस के अनुसार, रविंद्र कटेवा और श्रवण भादवासी के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को श्रवण ने रविंद्र को मारने के लिए शूटर भेजे, जिसमें रविंद्र बच गया, लेकिन उसका साथी सुनील मारा गया।

इसके बाद रविंद्र और उसके साथियों ने शूटर कृष्णकांत उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

  • रविंद्र कटेवा पर पहले से 27 मुकदमे दर्ज हैं।
  • शुभकरण पर 14 मुकदमे
  • पंकज पर 10 मुकदमे

SHO बुद्धिप्रसाद ने कहा, रिमांड के दौरान आरोपियों से गैंग और अवैध संपत्ति से जुड़े सभी तथ्यों की सूक्ष्म पूछताछ की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।