सीकर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपराली में
बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत
एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 130 बच्चों का उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
5 बच्चों को किया गया रेफर
चिकित्सकीय जांच के दौरान
गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित
5 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थान में
इलाज के लिए रेफर किया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने
बच्चों की जांच और परामर्श सेवाएं दीं, जिनमें
- डॉ. अमित जैन – शिशु रोग विशेषज्ञ
- डॉ. जयवर्धन वाटड़ – नेत्र रोग विशेषज्ञ
- डॉ. जावेद – ईएनटी विशेषज्ञ
- डॉ. कंचन कुमावत – चर्म रोग विशेषज्ञ
- डॉ. वासुदेव सैनी – दंत रोग चिकित्सक
शामिल रहे।
बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य पर जोर
आरबीएसके शिविर का उद्देश्य
बच्चों में जन्मजात दोष, रोग, कुपोषण और विकासात्मक समस्याओं
की समय पर पहचान कर
उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना है।