Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: आरबीएसके शिविर, 137 बच्चों का उपचार

RBSK health camp at Khirwa CHC Sikar children checkup

आरबीएसके के तहत खीरवा सीएचसी में शिविर

सीकर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरवा, ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

140 बच्चों की जांच, 137 का उपचार

शिविर में कुल 140 बच्चे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे। इनमें से 137 बच्चों का मौके पर ही उपचार किया गया, जबकि 3 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थान में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिसमें—

  • डॉ. अरविंद कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. प्रसन्नता (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. ईरम शेख (ईएनटी विशेषज्ञ)
  • डॉ. नेहा अग्रवाल (चर्म रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. सुरेश ढाका (दंत रोग चिकित्सक)

चिकित्सकों ने बच्चों की आंख, कान, नाक, त्वचा, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जांच कर परामर्श व दवाइयां दीं।

अभिभावकों ने जताया संतोष

शिविर में पहुंचे अभिभावकों ने निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं।