सीकर, राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे चिकित्सा विभाग के प्रशानिक अधिकारी राधेश्याम मीणा और एएनएम सुमित्रा को गुरुवार को स्वास्थ्य भवन, सीकर में समारोहपूर्वक विदाई दी गई।
समारोह की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने की। इस मौके पर डॉ निर्मल सिंह, डॉ विशाल सिंह, डॉ हर्षल चौधरी, लेखा अधिकारी गिरधारीलाल गोदारा, बजरंग सिंह बगड़िया सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंगदान और देहदान की प्रेरणा
विदाई के इस अवसर को जीवन को सार्थक बनाने का संदेश देते हुए राधेश्याम मीणा और सुमित्रा ने अंगदान की शपथ ली।
वहीं राधेश्याम मीणा ने बताया कि वे अपने सेवाकाल के दौरान ही देहदान की घोषणा कर चुके हैं।
वक्ताओं की सराहना
समारोह में वक्ताओं ने राधेश्याम मीणा के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके अनुशासन, सेवा-भाव व कार्यकुशलता की चर्चा की।
सम्मान व दस्तावेज प्रदान किए गए
सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी लाभ, पीपीओ ऑर्डर व सम्मान-पत्र भेंट करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।