Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्व मामलों का समयबद्ध निस्तारण करें: कलेक्टर शर्मा

Sikar Collector reviews revenue cases with officials via video conference

सीकर, सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


जनकल्याण योजनाओं में पारदर्शिता और तत्परता

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शिता और समयबद्धता से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याएं सुनने और मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए।


शिविरों में जानकारी, प्रचार और समय की पाबंदी ज़रूरी

  • प्रत्येक शिविर स्थल पर बैनर और सूचना बोर्ड लगाए जाएं।
  • सभी विभागों की योजनाएं स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएं।
  • अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें।
  • स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।

राजस्व प्रकरणों पर विशेष जोर

कलेक्टर ने कहा:

“कोर्ट केस, नामांतरण, कन्वर्जन और एनएफएसए की लंबित अपीलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। हर अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और तय समय में जनता को राहत दें।”


हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा

जिला कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सामूहिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कही।


बैठक में रहे अधिकारी शामिल

इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, कोषाधिकारी विक्रम सिंह, तहसीलदार भीमसेन सैनी, तथा उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।