सीकर, सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आगामी 29 अगस्त, 2025 को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी दी कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे। इसमें जिलेभर के राजस्व अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली की स्थिति, भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण और जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि नियमित बैठकों से न केवल राजस्व कार्यों की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जनता की शिकायतों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित होगा।