राजस्व प्रकरणों का निस्तारण मिशन मोड में करें
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को उन्हें मिशन मोड में निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। भूमि राजस्व अधिनियम (एलआर एक्ट) के तहत लंबित नामांतरण, रास्तों और भू-रूपांतरण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।
किसानों को ऑनलाइन गिरदावरी के लिए प्रेरित करें
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसानों को पटवारियों के माध्यम से ऑनलाइन गिरदावरी करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और समयबद्ध रिकॉर्ड अपडेट के लिए आवश्यक है।
अतिक्रमण हटाने और सीमांकन पर जोर
कलेक्टर ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, सार्वजनिक रास्तों का सीमांकन करने और चारागाह भूमि को मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने तहसीलवार लक्ष्य तय कर खाता विभाजन और बँटवारे के मामलों का त्वरित निस्तारण करने को कहा।
अन्य प्रमुख निर्देश
बैठक में जिला कलेक्टर ने निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा—
- संपर्क पोर्टल की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण
- पेंशन सत्यापन शिविर आयोजित कर लंबित मामलों का शत-प्रतिशत सत्यापन
- ओबीसी सर्वे रिपोर्ट समय पर तैयार करना
- एनएफएसए अपीलों का निस्तारण
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में प्रगति
- हाईवे ब्लैक स्पॉट्स पर कार्रवाई
- निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान में बेहतर प्रदर्शन
अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम नीमकाथाना भागीरथ साख, एडीएम शहर भावना शर्मा, सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।