सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी दी कि सीकर जिले में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 22 अगस्त, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
बैठक में जिलेभर के राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
एजेंडा पर होगी चर्चा
बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों, भूमि विवाद निस्तारण, खसरा-खतौनी सुधार, पट्टों के वितरण और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी।
अधिकारियों को दिए जाएंगे निर्देश
जिला प्रशासन का कहना है कि इस बैठक के माध्यम से राजस्व कार्यों में गति लाने और आमजन की समस्याओं के समय पर निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।