आरजीएचएस कार्ड के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश, लाभार्थी रहेंगे सतर्क
जयपुर, सीकर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक और डिजिटल पहल शुरू की गई है।
अब मोबाइल पर मिलेगी मासिक स्वास्थ्य व्यय की जानकारी
इस नई व्यवस्था के तहत आरजीएचएस लाभार्थियों को उनके द्वारा उपयोग की गई स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा विवरण हर महीने SMS के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
इससे लाभार्थी यह आसानी से जान सकेंगे कि
- उनके कार्ड से कितना और कहां खर्च हुआ
- किसी फार्मेसी, अस्पताल या एजेंसी द्वारा कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं किया गया
अनियमितताओं पर लगेगा प्रभावी अंकुश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि कई बार ऐसी शिकायतें मिलती थीं, जिनमें बिना उपचार या दवा लिए ही गलत बिल लगाकर भुगतान उठा लिया जाता था।
अब लाभार्थी को स्वयं पूरी जानकारी मिलने से ऐसी अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगेगी।
यदि किसी प्रकार का दुरुपयोग सामने आता है, तो लाभार्थी आरजीएचएस कार्यालय, हेल्पलाइन नंबर या 181 पर तुरंत शिकायत दर्ज करा सकेगा, जिससे दोषी अस्पताल या फार्मेसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकेगी।
SMS में क्या-क्या जानकारी मिलेगी
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजीलाल अटल ने बताया कि
SMS में लाभार्थी को उसके कार्ड पर हुए खर्च का विवरण निम्न श्रेणियों में मिलेगा:
- IPD (भर्ती उपचार)
- डे केयर
- OPD
- फार्मेसी
- री-इम्बर्समेंट
इसके साथ ही कुल मासिक व्यय राशि भी स्पष्ट रूप से दर्ज होगी।
योजना में विश्वास और जागरूकता बढ़ेगी
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने बताया कि इस पहल के प्रमुख उद्देश्य हैं
- स्वास्थ्य सेवाओं के उपयोग में पारदर्शिता
- लाभार्थियों को समय पर सही जानकारी
- योजना के प्रति विश्वास, जागरूकता और जवाबदेही को मजबूत करना
यह SMS सेवा हर माह के अंत में स्वचालित रूप से सभी पंजीकृत लाभार्थियों को भेजी जाएगी।