हादसा और विरोध प्रदर्शन
सीकर जिले के रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 7 में बोरिंग का गड्ढा खोदते समय श्रमिक मोहनलाल सैनी (निवासी मुंडरू) मिट्टी के दबने से मौत का शिकार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने उपजिला अस्पताल परिसर में 25 घंटे तक धरना जारी रखा।
वार्ता और समझौता
लंबी वार्ता के बाद प्रशासन और मृतक परिवार के बीच समझौता हुआ। इसमें तय हुआ कि –
- परिवार को ₹14 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- मृतक के परिवार से एक सदस्य को संविदा या निजी नौकरी दी जाएगी।
- प्रशासन की ओर से परिवार को मकान बनवाकर देने पर सहमति बनी।
मंत्री प्रतिनिधि की घोषणा
यूडीएच मंत्री प्रतिनिधि अजय खर्रा ने समझौते की घोषणा की। इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और धरना समाप्त हुआ।
मौके पर रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम चौधरी, किशोर दुल्हेपुरा, कॉ