Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रिंकू ने बढ़ाया भारत का मान, चीन से लौटने पर भव्य स्वागत

Sikar student Rinku Kumari welcomed after returning from Asian Baseball Games

सीकर, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, शिवसिंहपुरा की छात्रा रिंकू कुमारी जब चीन (हांगकांग) से लौटीं, तो शहर ने उनका भव्य स्वागत किया। रिंकू ने हाल ही में आयोजित चतुर्थ एशियन बेसबॉल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की एकमात्र खिलाड़ी रहीं।


छात्राओं ने निकाली जश्न रैली

नगर परिषद सीमा में प्रवेश करते ही संस्थान के पदाधिकारियों, स्टाफ और छात्राओं ने डीजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए रिंकू का स्वागत किया। गोकुलपुरा स्टैंड से कॉलेज परिसर तक रैली निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए और रिंकू की उपलब्धि पर खुशी जताई।


कॉलेज परिसर में हुआ केक काटकर स्वागत

कॉलेज पहुंचने पर आयोजित समारोह में रिंकू से केक कटवाकर सम्मान समारोह किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष झाबरमल, कोषाध्यक्ष रामनिवास मील, सदस्य चिमन सिंह ढाका, प्रधानाचार्य डॉ. सुमाग जाखड़, कोच मुन्नी चौहान समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं रिंकू कुमारी

रिंकू एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने फुटबॉल और सॉफ्टबॉल में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है। उन्होंने गोला फेंक, तस्करी फेंक और कबड्डी प्रतियोगिताओं में इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर गोल्ड मेडल जीते हैं।


पिता भारतीय सेना में, परिवार को दिया श्रेय

रिंकू के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रिंकू बचपन से ही मेधावी और अनुशासित रही हैं। रिंकू ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों, कोच और संस्थान प्रबंधन समिति को दिया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल वार्डन और शिक्षकों का स्नेह और सहयोग उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहा।


प्रेरणा बनी रिंकू की कहानी

रिंकू कुमारी की यह सफलता न केवल संस्थान बल्कि पूरे सीकर जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी कहानी क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।