सीकर, श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय, सीकर की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अस्पताल विकास से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
इन सुविधाओं को मिली हरी झंडी
- ICU व ट्रॉमा यूनिट में 10 किलोवॉट इन्वर्टर लगाए जाएंगे, जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।
- नया जनरेटर खरीदा जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
- 1.12 करोड़ रुपये की लागत से PWD चौकी और वर्कशॉप का गठन होगा, जिसमें मरम्मत और विद्युत कार्य होंगे।
- क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति आउटसोर्स एजेंसी से की जाएगी, जिससे IQ टेस्ट और मानसिक मूल्यांकन की सेवाएं जयपुर भेजे बिना मिल सकें।
- ट्रॉमा यूनिट में X-Ray मशीन लगाई जाएगी ताकि त्वरित इलाज संभव हो सके।
- अस्पताल परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी, जिससे रात्रि में भी पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा बनी रहे।
- मरीजों और परिजनों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट संचालन शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों की मौजूदगी और सहयोग
इस बैठक में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, डॉ. अशोक कुमार (प्राचार्य), डॉ. कमल कुमार अग्रवाल (अधीक्षक), डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मितेश सागर, डॉ. कैलाश जाट, नाथूराम ढाका, अनिता बाजिया सहित समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।