सीकर में सड़क हादसा: तीन युवकों की दर्दनाक मौत
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
थोई-कांवट बाईपास रोड पर हुई इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई।
हादसा रात करीब एक बजे हुआ, जब बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराए।
हादसे का कारण: सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली
थोई थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रॉली का टायर पंचर था,
जिस कारण वह सड़क किनारे खड़ी थी।
बाइक सवार तीनों युवक — दिनेश कुमार सैन, दीपक सैन (दोनों सगे भाई)
और हिमांशु सैन (चचेरा भाई) — उसी से टकरा गए।
अस्पताल ले जाते वक्त टूटी सांसें
घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को तुरंत थोई अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर किया गया,
लेकिन रास्ते में ही दिनेश और दीपक की मौत हो गई।
जबकि हिमांशु ने जयपुर में इलाज के दौरान देर रात अंतिम सांस ली।
गांव में पसरा मातम
तीनों युवक प्रीतमपुरी निवासी थे।
दिनेश और दीपक विवाहित थे और टाइल्स का काम करते थे,
जबकि हिमांशु अविवाहित था।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
थोई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस हादसे के सटीक कारणों और ट्रॉली चालक की जिम्मेदारी की जांच कर रही है।
आसपास के लोगों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से रात में हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अंधेरे में खड़ी ट्रॉली या वाहन हादसों को न्योता देते हैं।
स्थानीयों ने मांग की कि सड़क किनारे खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड अनिवार्य किए जाएं।