Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सड़क निर्माण योजना पर बैठक 8 जनवरी को

Sikar collector chairs road construction planning meeting at collectorate

आगामी 3-4 वर्षों की सड़क विकास योजना पर होगा मंथन

सीकर जिले में सड़क निर्माण एवं विकास को लेकर
एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) राजस्थान, जयपुर के
मुख्य अभियंता (पथ) के निर्देशानुसार
आगामी 3 से 4 वर्षों की सड़क निर्माण की भावी योजना
तैयार की जानी है।


8 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

इस क्रम में
8 जनवरी 2026
सायं 4 बजे
कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर

में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।


किन बिंदुओं पर होगा विचार-विमर्श

बैठक में

  • जिले की वर्तमान सड़क स्थिति
  • नए सड़क निर्माण प्रस्ताव
  • जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण व सुदृढ़ीकरण
  • ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की आवश्यकताओं का आकलन

जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।


विकास को मिलेगी नई दिशा

इस बैठक का उद्देश्य
सीकर जिले में सुनियोजित और दीर्घकालीन सड़क विकास सुनिश्चित करना है,
ताकि

  • यातायात व्यवस्था बेहतर हो
  • ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क मिले
  • आर्थिक व सामाजिक विकास को गति मिले

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से
बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने
और व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया है।