Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: एसपी ने विद्यार्थियों को दिलाई यातायात नियमों की शपथ

Sikar road safety awareness rath flagged off by district officials

सड़क सुरक्षा अभियान: कार्यशाला आयोजित, जागरूकता रथ रवाना

सीकर, सड़क सुरक्षा अभियान (11 से 25 दिसंबर, 2025) की श्रृंखला में
शनिवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर में
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से
एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के
छात्र-छात्राएं तथा
सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी हितधारक विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।


जिला कलेक्टर ने किया नियमों के पालन का आह्वान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विद्यार्थियों को
यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करते हुए कहा—

सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है।


700 विद्यार्थियों को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 700 छात्र-छात्राओं को
सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई।

वहीं जिला परिवहन अधिकारी ताराचन्द बंजारा ने
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान
विभागवार आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।


नाटिका और नृत्य से दिया सुरक्षा का संदेश

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा
लघु नाटिका एवं नृत्य के माध्यम से
हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और मोबाइल उपयोग
जैसे विषयों पर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

पोस्टर और बैनर के माध्यम से
छात्रों को अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।


उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्राएं सम्मानित

कार्यक्रम के समापन पर
लघु नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने
सभी का आभार व्यक्त किया।


सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा
एक विशेष “सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रथ” तैयार किया गया है,
जिसे पोस्टर, बैनर एवं एलईडी पैनल से सुसज्जित किया गया है।

इस रथ को
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा,
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा,
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत
एवं जिला परिवहन अधिकारी ताराचन्द बंजारा द्वारा
कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह रथ संगीत एवं वीडियो संदेशों के माध्यम से
पूरे जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाएगा।


3000 विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में
डिवाइन इंग्लिश एकेडमी, राधाकिशनपुरा एवं
भारतीय शिक्षण संस्थान, सावंली के
लगभग 3000 विद्यार्थियों को
सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।


14 दिसंबर को होगी 5 KM मैराथन दौड़

सड़क सुरक्षा अभियान की अगली कड़ी में
14 दिसंबर 2025 को प्रातः 5:30 बजे
जिला स्टेडियम से बायोस्कोप मॉल तक
5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

इसका उद्देश्य—

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी
  • यातायात नियमों का महत्व बताना
  • युवाओं एवं आमजन को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना