Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ओवरस्पीडिंग पर सख्ती

Sikar ADM chairs district road safety meeting on overspeeding control

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सड़क मार्गों, ब्लैक स्पॉट्स और ट्रॉमा सेंटर्स की स्थिति की समीक्षा की गई।

ओवरस्पीडिंग पर सख्ती

एडीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई तेज करने और आई-रेड सॉफ्टवेयर में दुर्घटनाओं से जुड़ी जानकारी नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि “ओवरस्पीडिंग सड़क हादसों का बड़ा कारण है, इस पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।”

इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग

बैठक में निर्णय हुआ कि इंटरसेप्टर वाहन स्थिर न रहकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात होंगे ताकि सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच हो सके।

ट्रॉमा सेंटर्स का ऑडिट और नए केंद्र

एडीएम ने सभी ट्रॉमा सेंटर्स का ऑडिट कराने और अजीतगढ़ व खाटूश्यामजी में नए केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित करने पर भी जोर दिया।

टोल नाकों पर स्वास्थ्य जांच

निर्देश दिए गए कि सभी टोल नाकों पर ड्राइवरों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हर्ष मंदिर रोड और पिपराली रोड पर यातायात सुधार को लेकर विशेष कदम उठाने पर भी चर्चा हुई।

अवैध कट्स और होर्डिंग्स हटेंगे

बैठक में अवैध कट्स बंद करने, सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने, और सीकर शहर की टूटी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। फतेहपुर बीड क्षेत्र में बेसहारा जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर लगाने पर भी जोर दिया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में आरटीओ रविंद्र सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, डीएसपी अनुज डाल, और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।