Posted inSikar News (सीकर समाचार)

5 किलोमीटर मैराथन: सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश

Road safety marathon run organized in Sikar with officials and youth

सीकर में सड़क सुरक्षा अभियान की अहम पहल

सीकर, सड़क सुरक्षा अभियान (11 से 25 दिसंबर 2025) की श्रृंखला में रविवार सुबह सीकर जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

5 किमी मैराथन, जिला स्टेडियम से बायोस्कोप मॉल तक

जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रातः 5 बजे जिला स्टेडियम से शुरू होकर बायोस्कोप मॉल तक गई और वापस जिला स्टेडियम पर समाप्त हुई।
कुल 5 किलोमीटर की इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं और अधिकारियों ने भाग लिया।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता मुख्य उद्देश्य

इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य—

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
  • यातायात नियमों के पालन का महत्व बताना
  • युवाओं व आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवहार के लिए प्रेरित करना

रहा।

सांसद अमराराम ने दिखाई हरी झंडी

मैराथन दौड़ को सांसद सीकर अमराराम एवं हरिराम रणवा (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
बजरंग लाल खींचड़ (डीटीओ सुजानगढ़), झाबर सिंह धायल, रविंद्र झुरिया (परिवहन निरीक्षक),
कृष्ण कुमार धनकड़ (प्रभारी यातायात सीकर),
इंद्रराज मरोड़िया (थानाधिकारी सदर),
प्रकाश गोदारा (जिला खेल अधिकारी) सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

“दौड़ना केवल खेल नहीं, जीवनशैली है”

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुराप्रसाद मीना ने कहा—

“दौड़ना केवल एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक मजबूती का बेहतरीन साधन है।”

प्रतिभागियों को मिली टी-शर्ट

कार्यक्रम में सत्यम मोबाइल, सीकर के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को
‘RUN FOR SAFETY SIKAR’ प्रिंटेड टी-शर्ट प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

मैराथन विजेता रहे ये प्रतिभागी

मैराथन दौड़ में—
गीगाराम (भूतपूर्व सैनिक, आरटीओ कार्यालय सीकर) – प्रथम
सुभाष खींचड़ (प्रभारी यातायात प्रकोष्ठ) – द्वितीय
रविंद्र झुरिया (परिवहन निरीक्षक) – तृतीय
महिपाल सिंह (सहायक प्रोग्रामर) – चतुर्थ

10 से 33 वर्ष वर्ग में रमन बंजारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

आगे भी चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 15 दिसंबर 2025 को
सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रथ जिले के विभिन्न स्कूलों में जाएगा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को यातायात नियमों पर कार्यशालाएं, सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी।

इसके अलावा अखेपुरा टोल प्लाजा और रसीदपुरा टोल प्लाजा पर
वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित होंगे।


सीकर और शेखावाटी की हर जनहित व प्रशासनिक खबर के लिए जुड़े रहें – Shekhawati Live