Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Sikar officials discuss traffic improvement and encroachment removal in meeting

सीकर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।
बैठक में शहर से अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अवैध कट बंद करने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

संयुक्त टास्क फोर्स गठित

बैठक में निर्णय लिया गया कि संबंधित विभागों की संयुक्त टास्क फोर्स बनाई जाएगी,
जो शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने और निर्माणाधीन पुलिया के आसपास रेडी और ठेले वालों के अतिक्रमण को रोकने का कार्य करेगी।
इसके साथ ही टूटी सड़कों की मरम्मत और फतेहपुर रोड पर अनावश्यक कट बंद करने के भी निर्देश दिए गए।

लाइटिंग और सड़क सुधार पर भी चर्चा

बैठक में खटीकान प्याऊ चौराहे से अतिक्रमण हटाने और निर्माणाधीन पुलिया पर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शहर के बाहर भूमि चिन्हित कर अस्थाई बस स्टैंड बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई।
साथ ही बजरंग कांटा से कल्याण सर्किल तक सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने की बात कही गई।

स्वास्थ्य और ट्रैफिक जागरूकता पर जोर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वाहन चालकों की आंखों की जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए,
ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

पुलिस ने दिया समन्वय पर बल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि शहर से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुधार के लिए
संयुक्त टीम बनाकर आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही की जाए, जिससे शहर की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता जे.पी. यादव,
एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र देवंदा, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा,
आरएसआरडीसी के महिपाल सिंह, टीए प्रकाश चंद्र निठारवाल सहित समिति के कई अधिकारी उपस्थित रहे।