सीकर सर्दी के मौसम में रात के समय बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कमलादेवी जनसेवा संस्थान (रजि.) द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ ने एक सराहनीय पहल की है। इसके तहत शहर में सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टिव (रेडियम) स्टीकर लगाए गए।
इन स्थानों पर चलाया गया अभियान
कमूल एनजीओ की टीम द्वारा सीकर शहर के प्रमुख मार्गों
- बगिया बायपास
- पिपराली चौराहा
- आरटीओ चौराहा
पर अभियान चलाया गया।
यहां धीमी गति से चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, जेसीबी, लोडर, सवारी टैंपो और लोडिंग वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए गए, ताकि रात में उनकी दृश्यता बढ़ सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो।
हेलमेट और सीट बेल्ट की अपील
अभियान के दौरान एनजीओ टीम ने
- दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने
- चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट बांधकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने
की अपील की।
जनवरी भर जारी रहेगा अभियान
संस्थान अध्यक्ष डॉ. एस. के. फगेड़िया ने बताया
“सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए यह अभियान पूरे जनवरी माह तक जारी रहेगा। शहर के सभी मुख्य स्थानों पर वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए जाएंगे।”
अभियान में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव पवन मोगा, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, सहायक मीडिया प्रभारी जितेंद्र दायमा, जोगेंद्र बिजारणियां, रामसिंह, विजयपाल सहित एनजीओ के सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक कदम
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।