Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सड़क चौड़ीकरण का बड़ा कदम: निशानदेही शुरू

Sikar city road widening marking from Eidgah to Sablapura

सीकर में सड़क चौड़ीकरण का प्रारंभ
सीकर शहर में सुव्यवस्थित यातायात और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद ने ईदगाह चौक से सबलपुरा पावर हाउस तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निशानदेही कार्य शुरू किया।

अतिक्रमण चिन्हित किया गया
सड़क के मध्य से 20 फीट की सार्वजनिक सड़क सीमा में आने वाले अवैध निर्माणों और अस्थायी-स्थायी अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया। नगर परिषद ने कहा कि चिन्हित अतिक्रमणों के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मास्टर प्लान और जोनल प्लान का पालन
यह कार्य शहर के मास्टर प्लान और जोनल प्लान के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण, जाम मुक्त यातायात और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
निशानदेही प्रक्रिया सहायक नगर नियोजक नरेंद्र कुमार नट के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मौके पर सहायक अभियंता वाजिद अहमद, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, जोन निरीक्षक, प्रवर्तन दस्ता तथा नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

भविष्य की योजना
नगर परिषद का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से शहर में यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही नागरिकों को बेहतर आवागमन और सुविधा मिलेगी।