तीन बदमाशों ने सदीनसर में बाइक टक्कर मारकर 15 लाख रुपये लूटा
रामगढ़ शेखावाटी। सदीनसर इलाके में एक युवक से तीन बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश बाइक पर आकर युवक की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और पिस्तौल दिखाकर बैग छीन लिया।
घटना का विवरण
मंडी मंडावा के वार्ड 3 निवासी मनीष फतेहपुर से अपने परिचित के साथ 15 लाख रुपये लेकर बाइक पर मंडावा जा रहा था। सदीनसर में बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई जिससे मनीष नीचे गिर गया। तीनों बदमाशों ने बैग छीन लिया और नवलगढ़ की तरफ भाग गए।
आरोपियों का वर्णन
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी सफेद बाइक पर थे। एक ने हेलमेट पहना था और दो ने चेहरे कपड़े से ढका था।
पुलिस की जांच और प्रयास
रामगढ़ सेठान थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि लूट के बाद बदमाश नवलगढ़ की ओर फरार हो गए। पुलिस ने संदिग्ध बाइक को ट्रैक कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित का बयान और इलाज
मनीष ने घटना की जानकारी अपने भाई सुरेंद्र को दी, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा। मनीष घायल हो गया था और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।