लक्ष्मणगढ़ (सीकर)। कस्बे के सदाबहार मोहल्ला वार्ड नंबर 35 निवासी रोहित कारोडिया ने सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रोहित, मुरारीलाल कारोडिया के सुपौत्र और इलैक्ट्रीशियन राकेश कुमार (पप्पू) कारोडिया सैनी के सुपुत्र हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के घोषित परिणाम में उनका चयन हुआ।
मेहनत और लगन का परिणाम
रोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास, परिजनों और गुरूजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
गांव और परिवार में खुशी का माहौल
रोहित के चयन की खबर मिलते ही कारोडिया परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
परिजनों, शुभचिंतकों, सहयोगियों और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था ने दी बधाई
महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति, लक्ष्मणगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी रोहित कारोडिया के परिवार को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।