Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: प्राध्यापक व कोच भर्ती परीक्षा 23 जून से, 49 केंद्र तय

RPSC Pradhyapak Coach Exam 2024 being conducted in Sikar

सीकर जिले में RPSC परीक्षा के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतज़ाम

सीकर, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून से 28 जून तक सीकर जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में किया जाएगा।


परीक्षार्थियों की संख्या और समय सारणी

  • प्रथम पारी:
    सुबह 10:00 से 11:30 बजे
    पंजीकृत परीक्षार्थी – 14,412
  • द्वितीय पारी:
    दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे
    पंजीकृत परीक्षार्थी – 5,063

पारदर्शिता के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) एवं जिला समन्वयक श्रीमती भावना शर्मा ने बताया:

  • प्रश्नपत्र राईफलधारी सुरक्षा गार्ड के साथ उप समन्वयकों द्वारा वितरित होंगे।
  • 9 उड़नदस्ते दल बनाए गए हैं, जिनमें RAS, पुलिस सेवा व शिक्षाविद शामिल होंगे।
  • प्रत्येक केंद्र पर 2 वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं।

अनुचित साधनों पर सख्त कानून लागू

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के अंतर्गत:

  • डमी परीक्षार्थी/नकल पर ₹10 लाख से ₹10 करोड़ तक जुर्माना
  • 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा

यह प्रावधान परीक्षार्थियों के साथ-साथ परीक्षा स्टाफ पर भी लागू होगा।


परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

  • परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व प्रवेश बंद
  • मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र अनिवार्य
  • प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान और द्वितीय पारी में हिंदी विषय की परीक्षा होगी