Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने की सीकर में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

RSMSSB Chairman Alok Raj reviews exam center arrangements in Sikar

सीकर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिले के परीक्षा केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा की।

पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों पर सख्ती

उन्होंने निर्देश दिए कि पेपर लीक, डमी अभ्यर्थियों और इलेक्ट्रॉनिक चीटिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

  • सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और मेटल डिटेक्टर स्कैन अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और हस्तलिखित नमूने लिए जाएंगे।
  • पेपर बॉक्स की जांच, सील सत्यापन और डिलीवरी की वीडियोग्राफी जरूरी होगी।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रोक

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अभ्यर्थी के पास मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य डिवाइस नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी।

मूलभूत सुविधाओं पर जोर

अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों पर बिजली, पंखे और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, कर्मचारियों को नियमानुसार प्रशिक्षण देने और परीक्षा के दौरान इंटरनेट सुविधा बंद रखने को कहा गया।

प्रशासनिक तैयारी

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिले में पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।