सीकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सीकर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया।
चंदपुरा में “Run For Unity” रैली का आयोजन
इस अवसर पर चंदपुरा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए “Run For Unity” रैली का आयोजन किया गया।
रैली में सीकर जिले के विभिन्न गांवों के दुग्ध उत्पादकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
सरदार पटेल डेयरी फेडरेशन की जानकारी साझा
कार्यक्रम के दौरान “सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड” से संबंधित जानकारी भी साझा की गई।
इस पहल का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों में सहकारिता और एकता की भावना को मजबूत करना है।
मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान प्रभारी (O.S.Dl P) साबर डेयरी, डॉ. अनिल कुमार चड्ढा।
उन्होंने किसानों और दुग्ध उत्पादकों को एकता, श्रम और सहयोग की भावना से आगे बढ़ने का संदेश दिया।
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीण चुनीलाल गोश, सोहन गोरा, ताराचंद, मुकेश, उत्तम, महेंद्र, प्रमेश्वर लाल सुंडा, मूलचंद, मुकेश मुण्ठ और सुल्तान सहित अन्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अवशीतन केंद्र, सीकर के प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।