सीकर जिला प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को जिले के 12 गांवों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से लगाए जा रहे हैं।
16 विभागों के अधिकारी रहेंगे मौके पर
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि हर शिविर में राजस्व, चिकित्सा, सामाजिक न्याय, बिजली, जलदाय, कृषि, श्रम, पंचायत आदि 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
“शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा।”
— मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर, सीकर
कहां-कहां लगेंगे शिविर?
शिविर इन गांवों की ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे:
- धोद उपखण्ड: मोरडूंगा, मंडावरा
- खण्डेला उपखण्ड: बासड़ी, दुल्हेपुरा
- फतेहपुर उपखण्ड: खोटिया, पालास
- नीमकाथाना उपखण्ड: कोटड़ा, नयाबास
- लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड: कुमास जाटान, रोरू बड़ी
- दांतारामगढ़ उपखण्ड: रानोली, अभयपुरा