Posted inSikar News (सीकर समाचार)

25 अक्टूबर को सीकर जिले के 10 गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

Sikar district rural service camps on 25 October 2025

सीकर, आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीकर जिले में 25 अक्टूबर (शनिवार) को 10 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।


16 विभागों के अधिकारी रहेंगे मौके पर

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में 16 विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और आमजन की शिकायतों, राजस्व प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कृषि, विद्युत, पेयजल, श्रम और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण सेवा शिविरों को गंभीरता से लें और अधिकतम समस्याओं का निस्तारण स्थान पर ही सुनिश्चित करें


इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर (25 अक्टूबर)

खण्डेला उपखंड: पुजारी का बास, गोविंदपुरा
नीमकाथाना उपखंड: रामसिंहपुरा, छाजा की नांगल
लक्ष्मणगढ़ उपखंड: काछवा, रूल्याणी
दांतारामगढ़ उपखंड: धोलासरी, सुरेरा, लढाणा, किशनपुरा


उद्देश्य – “समाधान आपके द्वार”

ग्रामीण सेवा शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाना और “समाधान आपके द्वार” की नीति को मजबूती देना है। इन शिविरों में पात्र लोगों को प्रमाणपत्र, स्वीकृति पत्र और लाभ वितरण जैसी सेवाएं भी दी जाएंगी।


शेखावाटी लाइव संवाददाता | सीकर