बॉक्सिंग, शूटिंग, कुश्ती और टेबल टेनिस में छात्राओं का दमदार प्रदर्शन
अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्राओं का जलवा
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीतकर अपना व संस्थान का नाम रोशन किया।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड
अरावली स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमकाथाना में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में
- निकिता थालोड़
- सक्षम
ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए।
शूटिंग प्रतियोगिता में नीरज ने मारा निशाना
नवलगढ़ के सेठ जी.बी. पोद्दार कॉलेज में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नीरज ने बेहतरीन निशानेबाजी करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
कुश्ती में भी चमकी प्रतिभा
कैंब्रिज कॉलेज, कांवट में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में छात्रा अंजलि ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
टेबल टेनिस टीम भी बनी चैंपियन
राजकीय कन्या महाविद्यालय, सीकर में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में संस्थान की टीम—
- नीरज
- मनीषा
- अनीता
विजेता बनकर उभरी और संस्थान के लिए गोल्ड मेडल जीता।
राष्ट्रीय स्तर और वेस्ट ज़ोन में करेंगे प्रतिनिधित्व
संस्थान की प्राचार्य डॉ. सुभाग जाखड़ ने बताया कि बॉक्सिंग, शूटिंग और कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।
वहीं, टेबल टेनिस टीम वेस्ट ज़ोन चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
संस्थान में छात्रों का हुआ भव्य स्वागत
प्रतियोगिताओं में विजयी होकर लौटने पर संस्थान में छात्राओं का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
संस्थान समिति के अध्यक्ष झाबरमल ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और कोच मुन्नी कुमारी चौहान को बधाई दी।
उन्होंने कहा—
“यह उपलब्धि छात्राओं की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों की लगन और संस्थान की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।”