Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सबको बीमा अभियान-2047 की बैठक 16 जून को

District level insurance meeting in Sikar on June 16

सीकर, राजस्थान सरकार के सबको बीमा अभियान-2047 को लेकर सीकर में लगातार प्रयास जारी हैं। इस क्रम में जिला स्तरीय बीमा समिति की मासिक बैठक आगामी 16 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सरिता सैनी ने जानकारी दी कि बैठक प्रातः 11 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे।

इस बैठक में बीमा अभियान की प्रगति की समीक्षा, विभागीय समन्वय और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य:

  • सभी पात्र सरकारी कर्मचारियों और नागरिकों को बीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • सबको बीमा अभियान-2047 की मासिक प्रगति की समीक्षा
  • विभागों के समन्वय से लक्ष्य समयबद्ध पूरा करना

अभियान की पृष्ठभूमि:
“सबको बीमा अभियान-2047” राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों एवं पात्र नागरिकों को बीमा सुरक्षा कवच से जोड़ना है।