Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सफाई मित्रों का सम्मान, नगर परिषद ने बढ़ाया दीपावली का उजियारा

Sikar municipal council honors sanitation workers before Diwali celebration

सीकर में दीपावली से पहले नगर परिषद ने बढ़ाया सम्मान का उजियारा

सीकर, दीपावली के शुभ अवसर से पूर्व नगर परिषद सीकर द्वारा रविवार को सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें संदेश दिया गया –
“स्वच्छ दीपावली – शुभ दीपावली, स्वच्छ सीकर – स्वस्थ सीकर।”


वोकल फॉर लोकल और ग्रीन दिवाली पर दिया जोर

समारोह में “वोकल फॉर लोकल”, “नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक” और “ग्रीन दिवाली” जैसे अभियानों को प्रमुखता दी गई।
इन अभियानों का उद्देश्य शहर को पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण मुक्त बनाना है।


सफाई मित्रों को बताया शहर की स्वच्छता की रीढ़

शहर की सफाई व्यवस्था में दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई मित्रों को समारोह में सम्मानित किया गया।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा —

“सफाई मित्र न केवल शहर को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और खुशहाली के सच्चे रक्षक हैं।
उनका परिश्रम ही दीपावली की असली रोशनी है, जो पूरे शहर को चमकाता है।”


कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति

समारोह में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, एडीएम रतन कुमार स्वामी (प्रशासक नगर परिषद),
आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशासी अभियंता प्रतिभा चौधरी,
राजस्व अधिकारी महेश चंद्र योगी, प्रमोद सोनी,
सहायक अभियंता नागरमल तेतरवाल,
मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लद्धड़, सभी जोन प्रभारी और बड़ी संख्या में
नगर परिषद कर्मचारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।


स्वच्छता और उजियारे का संगम बना समारोह

कार्यक्रम के समापन पर सफाई मित्रों ने प्लास्टिक मुक्त सीकर और
स्वच्छ दीपावली मनाने का संकल्प लिया।
पूरा समारोह “स्वच्छता ही सेवा” के भाव से ओतप्रोत रहा,
जहाँ सफाई मित्रों के चेहरे पर सम्मान का उजियारा साफ झलकता दिखा।


लोकल फोकस (Shekhawati Live Insight)

  • कार्यक्रम ने सीकर में स्वच्छता अभियान को नई ऊर्जा दी।
  • नगर परिषद ने दीपावली से पहले सफाई कर्मियों के उत्साह को सम्मान से जोड़ा।
  • शहर में स्वच्छ दीपावली अभियान को लेकर नागरिकों में जागरूकता भी बढ़ी।