सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का सीकर दौरा
सीकर, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर शनिवार को सीकर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम का शेड्यूल
बाजौर सुबह 10 बजे मलखेड़ा से प्रस्थान करेंगे और लगभग 10:15 बजे भाजपा कार्यालय सीकर पहुंचेंगे। यहां वे आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे।
आमजन की सुनवाई
भाजपा कार्यालय में दोपहर से लेकर शाम तक बाजौर लोगों से सीधे संवाद करेंगे। सैनिक कल्याण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर वे फीडबैक भी लेंगे।
झुंझुनूं के लिये प्रस्थान
शाम 4:30 बजे वे सीकर से प्रस्थान कर झुंझुनूं के लिए रवाना होंगे।
अधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह
सीकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और सैनिक कल्याण से जुड़े लोगों में बाजौर के आगमन को लेकर उत्साह है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस दौरे से पूर्व सैनिकों और आम जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।