सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने बताया कि अब द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन-पेंशनर, सम्मान भत्ता धारक और शौर्य पदक प्राप्तकर्ता लाभार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
डीबीटी के तहत लाभ
यह सभी सुविधाएं अब प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना (DBT) के अंतर्गत दी जाएंगी। ऐसे में पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों को ही आगामी महीनों में नकद भत्ते या सहायता प्रदान की जाएगी।
कहां करना है पंजीयन ?
पंजीयन के लिए लाभार्थियों को सैनिक वेलफेयर मैनेजमेंट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिन्हें प्रक्रिया समझ नहीं आ रही है, वे किसी भी कार्यदिवस जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सीकर में संपर्क कर सकते हैं।
किसे करना है पंजीकरण ?
- द्वितीय विश्व युद्ध के गैर-पेंशनभोगी (Non-Pensioners)
- सम्मान भत्ता प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिक
- शौर्य पदक धारक (Gallantry Awardees)
अंतिम तिथि क्या है ?
हालांकि अभी कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह पंजीकरण आगामी माह से अनिवार्य कर दिया गया है।
इसलिए लाभ की निरंतरता बनाए रखने के लिए शीघ्र पंजीकरण कराना जरूरी है।